अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी चलेगी हरियाणा के लिए रोड़वेज बसें, यहां देखें टाइम टेबल

नई दिल्ली | देशभर में परिवहन सुविधा के लिए मशहूर हरियाणा रोड़वेज विभाग ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक और नई पहल शुरू की है. हरियाणा रोड़वेज विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरियाणा आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. पहले चरण में यहां से प्रदेश के 7 जिलों के लिए रोड़वेज बस चलेगी, जिसे परिवहन विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इन बसों में सफर करने के लिए केवल ऑनलाइन टिकट बुक कराने होंगे.

Haryana Roadways

हरियाणा रोड़वेज विभाग के इस फैसले से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रदेश के अलग- अलग जिलों में पहुंचने वाले यात्रियों को सहुलियत मिलेगी. दिल्ली सरकार की अनुमति के बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पलवल, नारनौल, भिवानी, सिरसा, कैथल, अंबाला कैंट और पंचकूला के लिए हरियाणा रोड़वेज की बसें चलेंगी. दिल्ली से रवाना होकर ये बसें अपने गंतव्य स्थान पर ही रुकेगी. बीच रास्ते में इन बसों का किसी तरह का कोई स्टॉप नहीं होगा.

दिल्ली से समय- सारिणी

  1. दिल्ली से पलवल: सुबह 9:30 बजे
  2. दिल्ली से नारनौल: सुबह 9:30 बजे
  3. दिल्ली से भिवानी: सुबह 9 बजे
  4. दिल्ली से सिरसा: सुबह 9 बजे
  5. दिल्ली से कैथल: सुबह 9 बजे
  6. दिल्ली से अंबाला कैंट: सुबह 9: 30 बजे
  7. दिल्ली से पंचकूला: सुबह 9:45 बजे

ऐसे बुक कराएं टिकट

बहादुरगढ़ रोड़वेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि इन बसों में सफर करने के लिए आनलाइन टिकट बुक करवाना होगा. इसके लिए यात्री ebooking.hrtransport.gov.in पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं. इन सभी बसों में सिर्फ 30 सवारी ही टिकट बुक करा सकती है. सबकी पहले स्क्रीनिंग होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!