दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में सरस फूड फेस्टिवल शुरू, टिकट फ्री; देशभर के राज्यों की लगी स्टॉल

नई दिल्ली | बहुत सारे लोग खाने के शौकीन होते हैं. इसी क्रम में वह हर बार नया- नया फूड ट्राई करने की होड़ में लगे होते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में सरस फूड फेस्टिवल (Saras Food Festival) का आयोजन किया गया है, जिसमें 21 राज्यों का खाना एक ही छत के नीचे चखने को मिलेगा. बता दें कि इस फेस्टिवल का आयोजन 21 दिसंबर तक किया जाएगा. इस फेस्टिवल में आपको वेज और नॉनवेज दोनों तरह के आइटम्स मिलेंगे. इसका आयोजन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान द्वारा किया गया है.

Food Festival

फेस्टिवल की खासियत

इस फूड फेस्टिवल की यह खासियत है कि फूड प्रेमी यहां सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं. सबसे कम की खबर तो यह है कि यहां का टिकट एकदम फ्री है यानि आप फ्री में आ सकते हैं और इसमें भागीदारी कर सकते हैं. इसमें 21 राज्यों की करीब 150 महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

व्यंजनों के प्रकार

  • महाराष्ट्र- मंडा यानी पूरनपोली, बड़ा पाव, मिसल पाव, झुनका भाकरी
  • जम्मू कश्मीर- राजमा और सोया चौप
  • उत्तराखंड- झिंगारे की खीर, बाल मिठाई और मुहाई के मोमोज
  • असम- ब्लैक चिकन करी, मशरूम मोमोज, नूडल्स, स्टिक राइस की खीर
  • गुजरात- जलेबी, फाफड़ा, ढोकला, गुजराती थाली
  • राजस्थान- प्याज कचौड़ी, मावा कचौड़ी, मिर्ची वड़ा, दाल बाटी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!