दिल्ली की इन सड़कों पर सफर करने से बचें, अगले 2 दिन मिलेगा जाम

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तरी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अगले 2 दिन यानी शनिवार और रविवार को सड़कों पर ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ सकता है. शाही ईदगाह प्रबंधन समिति द्वारा वार्षिक इज्तिमा का आयोजन आगामी 25 और 26 फरवरी को उत्तरी दिल्ली स्थित शाही ईदगाह में किया जा रहा है. इसके चलते ईदगाह के आसपास दो दिन यातायात प्रभावित रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

Smart Sadak Road

मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम रविवार रात को शुरू होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में लोग रविवार शाम से ही उत्तरी दिल्ली स्थित ईदगाह पहुंचेंगे. इज्तिमा के चलते रविवार रात 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11 बजे तक ईदगाह के आसपास वाली सड़कों पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस दौरान ईदगाह के आसपास की सड़कों से दूर रहें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए रूट्स पर सफर करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे.

यहां पर होगा डायवर्जन

  • ISBT कश्मीरी गेट
  • मोरीगेट लालबत्ती
  • आजाद मार्केट चौक
  • बर्फखाना चौक
  • Y प्वाइंट केडी चौक
  • पंचकुईया रोड़ गोल चक्कर
  • रामकुमार मार्ग
  • झंडेवालान गोल चक्कर
  • खोया मंडी
  • Y प्वाइंट फैज रोड़ से रानी झांसी रोड़
  • ईदगाह गोल चक्कर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!