हरियाणा में मानसून प्रवेश होते ही पंचकूला में धारा 144 लागू, इस वजह से लिया गया फैसला

पंचकूला | मौजूदा समय में हरियाणा में मानसून प्रवेश कर चुका है. मैदानी इलाकों के साथ- साथ पहाड़ी इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है. इससे नदियां उफान पर आ गई हैं. नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ने से वहां रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है. इसे देखते हुए पंचकुला जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. नदियों के दोनों किनारों पर 20 मीटर का क्षेत्र लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.

Kurukshetra Talab Nadi

इस वजह से लिया गया फैसला

हरियाणा में इन दिनों मानसून की बारिश शुरू हो गई है. इस दौरान नदियों का जलस्तर काफी ज्यादा हो गया है. पंचकुला प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि बच्चे और वयस्क मछली पकड़ने या अन्य कारणों से नदियों में प्रवेश कर रहे हैं. तेज बहाव के कारण लोगों के लिए खतरे की संभावना बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही स्थानीय पशुपालक भी चारे की तलाश में नदियों की ओर जा रहे हैं. इन्हीं कारणों को देखते हुए एहतियात के तौर पर पंचकुला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

पंचकूला प्रशासन द्वारा जारी धारा 144 के आदेश तीन महीने तक लागू रहेंगे. प्रशासन की ओर से जारी आदेश में 25 जून से 30 सितंबर तक का समय बताया गया है. यह आदेश पंचकूला की भौगोलिक सीमा के भीतर और विशेष रूप से बाढ़ संभावित क्षेत्रों में प्राकृतिक या मानव निर्मित जल प्रवाह के किसी भी चैनल को कवर करेगा.

पंचकूला में घग्गर सहित 4 बड़ी नदियाँ

बता दें कि घग्गर सहित 4 प्रमुख नदियाँ हरियाणा के पंचकूला जिले के अंतर्गत बहती हैं. घग्गर के अलावा कौशल्या, सिरसा, झज्जरा और टांगरी समेत उनकी सहायक नदियों में भी अचानक पानी बढ़ गया है. तेज धारा के साथ- साथ नदियों में भंवर भी बन रहे हैं. नदियों का जलस्तर कम होने की संभावना नहीं है.

नदियों में खनन पर पूर्ण प्रतिबंध

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि धारा 144 लागू होने के साथ ही नदियों में खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. तीन माह तक नदियों में उपखनिज उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी. यहां बता दें कि रायपुररानी और इसके आसपास के क्षेत्र में खनन संबंधी कई गतिविधियां होती हैं. यही कारण है कि प्रतिबंध लगाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!