हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज, आलाकमान को भेजी फाइनल लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए संभावित दावेदारों के नामों पर व्यापक चर्चा और मंथन के बाद अंतिम पैनल बीजेपी आलाकमान को भेज दिया गया है. अब बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की बारी आने पर पैनल में शामिल दावेदारों के नाम पर फैसला लिया जाएगा. उम्मीद है कि अगले हफ्ते की शुरुआत में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.

BJP

फाइनल पैनल की सूची बीएल संतोष को सौंपी

हरियाणा बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष को फाइनल पैनल की सूची सौंपी, जिसे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया है. बता दें, बीते गुरुवार को नई दिल्ली में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए चार से आठ संभावित दावेदारों के नामों पर मंथन हुआ था. जिला पर्यवेक्षकों द्वारा क्षेत्र से प्राप्त फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट पर राज्य चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की गई, जिसके बाद दो से चार संभावित मजबूत दावेदारों के नामों का पैनल तैयार किया गया है.

रोहतक में 3 दावेदारों के नाम

रोहतक लोकसभा सीट से 3 दावेदारों के नामों का पैनल बीजेपी हाईकमान के पास पहुंच गया है, जिसमें मौजूदा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और अलवर के तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ के नाम शामिल हैं. बाबा का संबंध रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर से है.

हिसार में लोकसभा सीट से 4 उम्मीदवार

हिसार में बृजेंद्र, कुलदीप, कैप्टन और गंगवा बीजेपी पैनल में हिसार लोकसभा सीट से 4 संभावित दावेदारों के नाम शामिल किए गए हैं. यहां से पैनल में मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम हाईकमान तक पहुंच चुका है. पैनल में विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा का नाम भी रखा गया है. कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं, कुलदीप ने राजस्थान चुनाव में पार्टी की मदद की थी. उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से बीजेपी विधायक हैं, जबकि कैप्टन अभिमन्यु बीजेपी में कई अहम शीर्ष पदों पर रहकर पार्टी की सेवा कर चुके हैं.

अंबाला में बंतो कटारिया, कृष्ण बेदी और अमर सिंह

अंबाला लोकसभा सीट से तीन दावेदारों के नाम पैनल में गए हैं. कुछ महीने पहले बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का निधन हो गया था, इसलिए उनकी जगह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया का नाम पैनल में सबसे ऊपर है. बंटो कटारिया के साथ-साथ सीएम के पूर्व राजनीतिक सचिव और पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का नाम भी पैनल में शामिल किया गया है. कृष्ण कुमार बेदी शाहबाद से विधायक रह चुके हैं और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. अंबाला के पैनल में आरएसएस नेता अमर सिंह का नाम भी शामिल है.

सिरसा में सुनीता दुग्गल, अशोक तंवर और रवींद्र

बीजेपी की ओर से सिरसा लोकसभा सीट से 3 संभावित दावेदारों के नामों का पैनल हाईकमान को भेजा गया है. मौजूदा बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के नाम के साथ-साथ आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर का नाम भी सिरसा के पैनल में शामिल है. अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पैनल में सिरसा के एक सिख दावेदार का नाम शामिल करने के सुझाव पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रवींद्र सिंह बलियाला का नाम पैनल में जोड़ा गया है.

फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल का नाम

फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए 2 सदस्यों के नामों का पैनल हाईकमान के पास पहुंच गया है. पैनल में मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का नाम शामिल है, जबकि उनके साथ हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का नाम भी पैनल में शामिल किया गया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विपुल गोयल को टिकट नहीं दिया. विपुल गोयल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की टीम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं.

गुरूग्राम में राव इंद्रजीत, सुधा यादव और भूपेन्द्र यादव के नाम

गुरुग्राम लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का नाम सबसे ऊपर है. यहां से तीन दावेदारों के नाम पैनल में शामिल किये गये हैं. हाल ही में राव इंद्रजीत और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में देश के 22वें एम्स का शिलान्यास किया था और विकास भारत-विकास हरियाणा के नाम से रैली कर लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी. गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए पैनल में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य और पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव का नाम भी शामिल है.

भिवानी में धर्मबीर, भूपेन्द्र यादव, ओपी धनखड़ और सुधा यादव

भाजपा के पास भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चार दावेदारों के नाम पैनल में पहुंच गए हैं. वर्तमान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के अलावा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव का नाम दूसरे स्थान पर है. अगर बीजेपी चौधरी धर्मबीर सिंह का टिकट बदलती है तो सबसे मजबूत दावा भूपेन्द्र यादव का है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के लिए पैनल में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य डॉ. सुधा यादव का नाम भी शामिल किया गया है.

सोनीपत में रमेश कौशिक, मोहन बड़ौली और राजीव जैन

बीजेपी पैनल में सोनीपत लोकसभा सीट से 3 दावेदारों के नाम भी हाईकमान के पास पहुंच गए हैं. पैनल में मौजूदा सांसद रमेश कौशिक के अलावा राई विधायक और बीजेपी प्रदेश महासचिव मोहन लाल बड़ौली और सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार राजीव जैन का नाम शामिल है.

मोहन लाल बड़ौली भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के कार्यकाल में प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत थे और अब वह वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के कार्यकाल में प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार राजीव जैन की पत्नी कविता जैन सोनीपत से विधायक और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कैबिनेट में शहरी निकाय और महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!