Kisan Aandolan: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री से की आनन् फानन में मुलाकात, जाने क्या हुई चर्चा

नई दिल्ली । देशभर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आंदोलन (Kisan Aandolan) किया जा रहा है. इसी बीच आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. दुष्यंत चौटाला की केंद्रीय मंत्री से यह मुलाकात दिल्ली में हुई. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

Dushyant Choutala 1

 मीटिंग में इन मुद्दों पर की गई बातचीत

जहां एक और किसान आंदोलन के बीच दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग उठ रही है. वहीं राजनीतिक दलों की तरफ से भी दुष्यंत चौटाला को महत्वकांक्षी नेता बताया जा रहा है. इसी बीच दुष्यंत चौटाला ने किसानों को एमएसपी मिलने की बात कही है. दुष्यंत चौटाला ने अपनी बात दोहराते हुए दोबारा से कहा है कि वह पूरी तरह से किसानों के साथ है. किसानों की फसलों के एमएसपी को अगर कोई आ जाती है तो वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. इसके लिए वह कई बार इस प्रकार का बयान दे चुके हैं.

 रक्षा मंत्री को किसानों की मांगों से अवगत कराया गया

माना जा रहा है कि आज की मुलाकात में किसानो के आंदोलन के अलावा प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई है. वही किसानों की मांगों को लेकर भी रक्षा मंत्री को अवगत कराया गया है. और इस बारे में गहनता से विचार विमर्श किया गया है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने सबसे पहले एमएसपी को लिखित में शामिल करने के लिए केंद्र से कहा था, जिसको लेकर केंद्र सरकार बिल्कुल तैयार है. जब तक हम सरकार में है तब तक किसानों के एक दाने की खरीद एमएसपी पर सुनिश्चित होगी. इस पर उन्हें घेरते हुए कहा गया कि पड़ोसी राज्य में कांग्रेस की सरकार है. वहां ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है. वहां पर किसानों की बाजरे की फसल सड़कों पर बिक रही है.उन्होंने कहा कि पंजाब ने किसानों को प्रताड़ित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!