महिला क्रिकेट के आए अच्छे दिन, BCCI ने पुरुषों के बराबर मैच फीस देने का किया ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन वोमेन क्रिकेट टीम को बड़ी सौगात दी है. बीसीसीआई ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति की घोषणा कर दी है. इस नीति के तहत अब महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के समान वेतन मिलेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस फैसले से देशभर में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.

Indian Female Cricket Team

समानता का अधिकार

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला और पुरुष दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान रखने के नियम को समानता के अधिकार के तहत एक बेहतरीन कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे महिला क्रिकेटरों के मनोबल में इजाफा होगा और नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आएगी. इस फैसले से भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने को लेकर लड़कियों के बीच होड़ रहेगी.

नई फीस इस प्रकार होगी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हमने भेदभाव को खत्म करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है. हम अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को एक समान मैच फीस मिलेगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.

नई फीस

  • टेस्ट मैच -15 लाख
  • वनडे मैच- 6 लाख
  • T20 मैच-3 लाख

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!