हरियाणा में शुरू हुआ गुलाबी ठंड का दौर, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून अपने अंतिम दौर में चल रहा है. यानी कि मानसून अब पूर्ण रूप से जाने के कगार पर है. अब प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. यही कारण है कि पिछले दिन के अधिकतम तापमान में भी बदलाव हुआ है. बीते दिन यानी बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान हिसार में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो मंगलवार के मुकाबले करीब दो डिग्री कम है. वहीं, प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पंचकूला में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

BADALMOUSAMCLOUD

लोगों को गर्मी से मिली राहत

बता दें कि पिछले दो- तीन दिनों से राज्य में बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. अभी कई दिनों तक बारिश की भी संभावना नहीं है. इसके साथ ही, सुबह और शाम के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला. सुबह के समय हल्का कोहरा भी शुरू हो गया है, जिससे लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. गर्मी अधिक पड़ने की वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ता था, अब छुटकारा मिल चुका है.

आगे इस तरह से रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा, 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राज्य में बारिश नहीं होगी. इससे किसानों को भी फायदा होगा. क्योंकि रुक- रुक कर हो रही बारिश से किसानों को फसल बर्बाद होने का डर था. इससे पहले बाढ़ के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ था. अब किसानों ने राहत की सांस ली है.

मंडी में बड़े पैमाने पर आ रही फसल

मौजूदा समय में हरियाणा की मंडियों में बाजरा और धान की फसल की आवक भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है, खरीद भी हो रही है. पिछले दिनों जब मौसम का मिजाज बदला था तो किसानों और आढ़तीओं को चिंता सता रही थी कि कहीं नुकसान ना हो जाए. मगर ऐसा बहुत ही कम जिलों में देखने को मिला है. फिलहाल, अब बारिश की संभावना नहीं है ऐसे में मंडियों का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!