हिमाचल में बर्फबारी से हरियाणा का गिरा पारा, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

चंडीगढ़ | हिमाचल प्रदेश में रविवार रात और सोमवार को हुई बारिश और बर्फबारी का असर हरियाणा में भी दिख रहा है. इससे प्रदेश के कई शहरों का तापमान दो डिग्री तक गिर गया. हिसार के बालसमंद का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम 8.4 डिग्री रहा. फिलहाल, अगले चार- पांच दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है.

Sardi Cold Weather 3

घना कोहरा छाए रहने की संभावना

अगले 24 घंटे में भी सुबह घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसके लिए फिर से अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की और गिरावट आएगी. दिन का तापमान भी गिरने लगा. मंगलवार को अंबाला का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 21.6 डिग्री रहा. भिवानी में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

प्रदूषण में हुआ सुधार

दूसरी तरफ मौसम का मिजाज बदलने की वजह से प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर 200 के आसपास दर्ज किया जा रहा है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब प्रदूषण का स्तर लगातार कम होगा क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलता रहेगा.

दूसरी तरफ सोमवार को पूरा दिन बादलों की लुका छिपी का खेल चलता रहा. बीच में बूंदाबांदी की संभावना बनी मगर बूंदाबांदी नहीं हुई. फिलहाल मौसम भी अब दिन के समय काफी ठंडा हो चुका है. जिस वजह से ठंड का भी अब एहसास दिन के समय में होने लगा है. सुबह और शाम को कोहरा भी अपना असर जरूर दिखा रहा है.

कहां कितना रहा तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
कुरूक्षेत्र 23.5 11.8
अम्बाला 21.6 11.9
रोहतक 21.2 13.2
झज्जर 23.5 14.4
सोनीपत 24.1
हिसार (बालसमंद) 26.2 8.4
सिरसा 25.0 10.6
करनाल 23.7 11.1
भिवानी 23.1 11.3

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!