Haryana Mausam News: हरियाणा में सुबह के समय छाया घना कोहरा, मौसम ने ली करवट

चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में फिर से मौसम (Haryana Weather) का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. हरियाणा के अधिकतर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा एक बार फिर देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है. आज कोहरे और सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

Sardi Cold Weather 1

जानकारी के मुताबिक, 10 दिन बाद कोहरे ने दिसंबर- जनवरी का आभास कराया है. ठंड और कोहरा गेहूं की फसल के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा और नाइट्रोजन का काम करेगा. अचानक घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार कम हो गई है. हिसार में धुंध छाने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया वैसे- वैसे सूर्य देवता भी विराजमान होते गए.

मौसम में बदलाव होना तय

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण होगा. इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिलने वाला है. इसलिए इन हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव आने की संभावना है. चंडीगढ़ और देहरादून समेत कई हिस्सों में 20 और 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

18 फरवरी की शाम को पश्चिमी हिमालय पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिससे मौसम प्रणाली कुछ और समय तक बनी रहेगी. 21 फरवरी तक पहाड़ों पर मौसम प्रभावित रहने वाला है. जम्मू और कश्मीर में अधिक गतिविधि होने की संभावना है. इसके बाद, हरियाणा में असर देखने को मिलेगा.

गेहूं की फसल को होगा फायदा

अगर मौसम में इसी तरह से बदलाव देखने को मिला तो गेहूं की फसल इस बार अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है क्योंकि बीच में मौसम इस तरह हो चुका था कि जैसे मार्च महीना आरंभ हो चुका है. ऐसे में किसानों के लिए राहत की खबर है. किसान भी अभी चाहते हैं कि सुबह के समय कोहरा का सितंभ देखने को मिले ताकि उनके गेहूं को फायदा हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!