भिवानी: निजी स्कूल में चोरी छिपे लगाई जा रही थी कक्षा, CM फ्लाइंग का छापा

भिवानी। देश में सरकार व आम नागरिक कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए हर प्रकार की छोटी-छोटी सावधानियां बरती जा रही है. इसके लिए अधिकतर सार्वजनिक संस्थान व स्कूल, कॉलेज आदि बंद किए हुए हैं, लेकिन हाल ही में एक निजी स्कूल द्वारा छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आ रहा है. भिवानी जिले के गांव बडेसरा में बाल हितकारिणी स्कूल ने छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक का स्कूल काफी दिनों से  खुला हुआ था.

SCHOOL

CM फ्लाइंग ने की छापेमारी
गुप्त सूचना के आधार पर CM फ्लाइंग टीम ने बडेसरा गांव में छापेमारी की. छापेमारी में CM फ्लाइंग टीम ने बाल हितकारिणी स्कूल पर छापा मारा तो कक्षा पहली से बारहवीं तक का स्कूल लगा हुआ पाया गया. सभी कक्षाओं में छोटे-छोटे बच्चे एक साथ बैठे हुए पाए गए. विद्यालय में किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार कोई सावधानी बरती हुई नजर नहीं आ रही थी. MHA की गाइडलाइंस का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा था. यह सरासर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और उनके जीवन के साथ बड़ा खिलवाड़ है.

स्कूल के खिलाफ होगी कार्यवाही
CM फ्लाइंग टीम ने मौके पर ही स्कूल को बंद करवा दिया है, और इस निजी विद्यालय के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं. यह छापेमारी सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई है. इस छापेमारी में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण भी मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!