डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला करेंगे 50 पटवारियों को सम्मानित, मिलेगी मोटरसाइकिल

चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोविड-19 एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों में जिला प्रशासन के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को राज्य सरकार सम्मानित करेगी. यह पुरस्कार समारोह 29 मार्च को जींद में होगा. सराहनीय और अच्छा काम करने वाले शीर्ष 50 पटवारियों को मोटरसाइकिल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.

dushant chautala

डिप्टी सीएम ने कहा हरियाणा सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके काम के अनुसार पुरस्कृत और दंडित करती है.उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों को उचित इनाम दिया जा रहा है ताकि दूसरे उनसे प्रेरणा ले सकें, जबकि गलत काम करने वालों को सजा दी जा रही है ताकि उन्हें सबक मिल सके. उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश, जलजमाव आदि प्राकृतिक आपदाओं के लिए सौंपी गई गिरदावरी ने भी जिला प्रशासन और राज्य सरकार को समयबद्ध तरीके से सुचारू रूप से चलाने में उत्कृष्ट योगदान दिया है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया और सभी जिलों के उपायुक्तों को सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नामों की अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने कंपनी “हीरो मोटर कॉर्प लिमिटेड” से बात की, जो सीएसआर हेड से 50 मोटरसाइकिल देने पर सहमत हुई.

उन्होंने आगे बताया कि राज्य के 50 पटवारियों को मोटरसाइकिल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा और कुछ अन्य पटवारियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा. इससे पूर्व हरियाणा सरकार ने राज्य भर की पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहकर सराहनीय कार्य करने वाली 100 महिलाओं को एक-एक स्कूटी भेंट कर सम्मानित किया.

पटवारियों को लुभाने का किया जा रहा है प्रयास

जानकारों की माने तो भूमि की रजिस्ट्री में राजस्व विभाग के नोटिस से नाराज पटवारियों को लुभाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.बेशक, राजस्व मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पटवारियों के संघ से भी बातचीत की है.अब पटवारियों को लुभाने के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

पटवारियों ने किया था नोटिस का विरोध

बता दें कि शहरी क्षेत्र विकास अधिनियम के नियम 7ए का उल्लंघन कर पिछले चार साल में 64 हजार से अधिक रजिस्ट्रियां की गई हैं. उल्लंघन के इस मामले में सरकार ने डीआरओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, रजिस्ट्री लिपिक आदि को नोटिस दिया है. पटवारियों ने नोटिस का विरोध करते हुए कहा था कि रजिस्ट्रियों में उनकी कोई भूमिका नहीं है. गिरदावरी में पटवारी की अहम भूमिका होती है.

माना जा रहा है कि सरकार ने उनकी नाराजगी को भांपते हुए ही यह कदम उठाया है.वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि कोविड-19 एवं राजस्व संबंधी अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया जाएगा. सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नाम की अनुशंसा सभी जिलों के उपायुक्तों से भिजवाने के निर्देश दिये गये.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!