हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने किया उम्मीदवारों का डाटा दुरुस्त, जल्द आएगा सभी ग्रुपों की परीक्षाओं का शेड्यूल

पंचकूला | हरियाणा में ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से सभी CET क्वालीफाई उम्मीदवारों का रिजल्ट सार्वजनिक किया गया था. जिसके बाद, उम्मीदवारों ने इस रिजल्ट पर कई आपत्तियां जताई. उम्मीदवारों की आपत्तियों के बाद आयोग ने इसे ठीक करने का जिम्मा लिया. इससे पहले आयोग ने उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट में करेक्शन करने का समय दिया था. ऐसे में तो परिणाम सार्वजनिक हुआ तो उम्मीदवारों ने आयोग पर आरोप लगाए कि आयोग ने उनके रिजल्ट को अपडेट नहीं किया.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आयोग ने दुरुस्त किया सभी उम्मीदवारों का डाटा

जिन लोगों ने नंबर छोड़े उनके नंबर भी रिजल्ट में जुड़े हुए थे. ऐसे में आयोग ने इन्हें सुधारने की जिम्मेदारी ली. फिलहाल, आयोग की तरफ से कहा गया है कि डाटा ठीक करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. आयोग का कहना है कि ज्यादातर गलतियां उम्मीदवारों ने स्वयं की है. किसी ने अपनी कैटेगरी गलत भर दी तो किसी ने जेंडर.

आयोग के अनुसार, ऐसे 156 उम्मीदवार हैं जिन्होंने फार्म में अपना जेंडर गलत भर दिया. आयोग का कहना है कि उन्होंने परिवार पहचान पत्र से डेटा का मिलान करके सारी गलतियां ठीक करली है. HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 20,725 उम्मीदवारों का डाटा सही किया गया है.

 25 जुलाई तक जारी होगा पीएमटी का शेड्यूल

आयोग के अनुसार, डाटा वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा करेक्शन एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में किया गया है. आयोग की तरफ से सीईटी डाटा वेरिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद अब पीएमटी का शेड्यूल जारी किया जाएगा. जैसा की आप सभी को पता है पीएमटी के लिए कट ऑफ जारी की गई थी लेकिन आयोग का कहना है कि अब फिर से नए परिणाम के अनुसार कटऑफ जारी की जाएगी. आयोग के चेयरमैन ने बताया कि पीएमटी का शेड्यूल 25 जुलाई तक आ जाएगा.

अगस्त में जारी हो जाएगा सभी ग्रुपों का शेड्यूल

उन्होंने जानकारी दी कि 1 अगस्त से 3 अगस्त के बीच PMT टेस्ट शुरू होगा. अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीदवारों को 5 दिन का वक्त दिया जाएगा. अन्य परीक्षाओं के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि अगस्त के पहले हफ्ते तक सभी ग्रुपों का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक सभी परीक्षाओं का आयोजन कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि सभी ग्रुपों की कटऑफ भी साथ- साथ जारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!