HSSC ने जारी की 30 और 31 दिसंबर को हुई ग्रुप सी परीक्षा की आंसर की, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा रही है. आयोग ने 30 और 31 दिसंबर 2023 को पांच ग्रुपों की परीक्षा आयोजित करवाई थी. इन ग्रुपों में ग्रुप नंबर 16, 22, 23, 30 और 47 शामिल है. आयोग की तरफ से अन्य ग्रुप की परीक्षाएं भी ली जा रही है. बता दे इन दिनों आयोग हर वीकेंड पर परीक्षा आयोजित कर रहा है. फिलहाल जो भी परीक्षार्थी इन ग्रुपों की परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

आयोग ने जारी की आंसर की

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 30 और 31 दिसंबर को हुई 16, 22, 23, 30 और 47 ग्रुपों की परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी है. ऐसे में सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार यहां से आंसर की चेक कर सकते हैं और यदि किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो वह अपने आपत्ति भी दर्ज करवा सकता है.

यहाँ से डाउनलोड करे आंसर की- Download Now

13 जनवरी तक दर्ज करे ऑब्जेक्शन

सभी उम्मीदवार 11 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 शाम 5:00 बजे तक अपने ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ग्रुप नंबर, परीक्षा की तारीख, सत्र, पेपर टेस्ट कोड, सेट, आपत्ति प्रकार, प्रश्न संख्या के साथ आपत्ति को स्पष्ट रूप से दर्ज करें. उम्मीदवार को सबूत के साथ उत्तर का स्रोत भी लगाना होगा, जिसके आधार पर आपत्ति उठाई गई है अन्यथा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!