हरियाणा ग्रुप डी CET परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट बनकर हुआ तैयार, NTA कभी भी जारी कर सकती है परिणाम

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अगर आप भी ग्रुप डी CET परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए. गौरतलब है कि ग्रुप डी के लगभग 13,536 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) तथा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर 2023 को हरियाणा के 17 जिलों में किया गया. लगभग 8.55 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Haryana CET HSSC CET

Group D CET परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट बनकर तैयार

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा की आंसर की भी जारी की जा चुकी है. उम्मीदवारों को आपत्ति जताने का वक्त भी दिया गया था, जिसमें उम्मीदवारों ने ऑब्जेक्शन भी लगाए. जैसा कि कहा गया था परीक्षा का परिणाम 1 महीने में जारी हो जाएगा, सभी उम्मीदवार अब परीक्षा परिणाम की बाट जोह रहे हैं. ऐसे में एक बड़ी खबर (HSSC Group D Big Update) निकल कर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल गुरुवार को हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट बनकर तैयार हो चुका है.

यह भी पढ़े -  पंजाब से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रूपए

नॉर्मलाइजेशन से बढ़ सकते हैं 2 से 3 अंक

NTA की तरफ से अब इस परिणाम को कभी भी जारी किया जा सकता है यानी कि आपको अब कभी भी धमाका देखने को मिल सकता है. जैसा कि बताया गया था इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन भी किया जाएगा. ऐसे में नॉर्मलाइजेशन से 2 से 3 अंक बढ़ाने की संभावना बन रही है. कुछ ऑब्जेक्शन भी सही माने गए हैं. ऐसे में हो सकता है कि कुछ उम्मीदवारों के अंक बढ़ या घट सकते हैं. अब देखना होगा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!