गुरुग्राम की सड़कों पर दौड़ेंगे इलेक्ट्रॉनिक वाहन, एनसीटी ने पुराने वाहनों को हटाने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा को बढ़ावा देते हुए बीते वर्ष अगस्त में लागू किए गए परिवर्तन योजना की समीक्षा की. सीएम मनोहर लाल खट्टर कहा की नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल इस फैसले के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन नहीं चल सकेंगे. ऐसे में इस निर्णय के मद्देनजर गुरुग्राम में प्रथम चरण के दौरान 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़कों से हटाया जाएगा.

traffic jam

ऑटो चालकों को वाहन बनाने के लिए दिया जाएगा पर्याप्त समय

इस श्रेणी में आने वाले ऑटो चालकों को अपने ऑटो बदलने के लिए पर्याप्त समय मुहैया कराया जाएगा. वही इन की सुविधा के लिए आने वाली 10 मार्च को कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें ऑटो चालक अपने पुराने ऑटो देकर उनके बदले में नए ई रिक्शा के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है.

ऑटो चालकों को कैसे मिलेगा फायदा

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा की पुरानी ऑटो के बदले में चालकों को स्क्रैरप एजेंसी द्वारा सर्टिफिकेट के साथ ₹7500 की राशि मुहैया कराई जाएगें. और जब ऑटो चालक सर्टिफिकेट को दिखाकर नया रिक्शा लेगा तो उन्हें भारत सरकार की योजना के तहत ₹35000, गुरुग्राम नगर निगम की ओर से ₹30000 की तरह सहायता मिलेगी.

साथ ही नए रजिस्ट्रेशन की फीस भी माफ होगी. इस तरह पुरानी फोटो को बदलने में ऑटो चालको को ₹80000 का फायदा होगा साथ ही नए ई रिक्शा खरीदने के लिए बाकी राशि को बैंक से फाइनेंस कराने में भी ऑटो चालकों को काफी सहायता होगी इसी के साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि उपयुक्त प्रक्रिया को अपनाने वाले ऑटो चालकों को उनकी ओर से ₹21000 की इनाम राशि दी जाएगी.

ई वाहनों के लिए उपलब्ध होंगे 100 चार्जिंग स्टेशन

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि एनसीटी के फैसले के मुताबिक 10 साल पुराने डीजल वाहन एवं 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए 1 अप्रैल से कड़े नियम लागू किए जाएंगे. साथ ही गुरुग्राम में वायु प्रदूषण के स्तर को काम करने के लिए भी एनजीटी के आदेशों को लागू करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे बताया कि इलेक्ट्रॉनिक ऑटो एवं ई रिक्शा के लिए नगर निगम द्वारा करीब 100 चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अतिरिक्त प्राइवेट एजेंसी अभी चार्जिंग पॉइंट लगा सकती हैं. वहीं ऑटो संघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को बताया है कि एक अनुमान के मुताबिक पुराने ऑटो के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक ऑटो को लाने से ऑटो चालको की लगभग ₹250 प्रतिदिन बचत होगी. इसे साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर ऑटो चालक संघ सरकार के साथ हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!