हरियाणा के कलाकारों ने जीता दिल, राजू पंजाबी की मौत के बाद परिवार को गिफ्ट में दिया नया घर

हिसार | हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकारों ने अपने चहेते कलाकार साथी स्वर्गीय राजू पंजाबी (Raju Punjabi) के लिए एक सराहनीय पहल की है, जिसकी हर कोई सराहना करते नहीं थक रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले राजू पंजाबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. कल यानि 5 सितंबर को उनका जन्मदिन था तो इस अवसर पर सभी कलाकारों ने आपसी सहयोग करते हुए राजू पंजाबी के परिवार को नया घर तोहफे में देकर अपने कलाकार साथी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Raju Punjabi

इस मौके पर मशहूर हरियाणवी कलाकार कुलबीर दनौदा उर्फ KD ने कहा कि राजू पंजाबी के परिवार की मदद के लिए सभी कलाकार साथियों ने आगे हाथ बढ़ाएं है और उनके परिवार को नया घर गिफ्ट में दिया है. राजू भाई आप जहां भी हो, इस तोहफे को कबूल करो. आपका इस तरह से यूं अचानक छोड़ कर चले जाना बेहिसाब गम दे गया है.

वहीं, गायिका अनामिका ने कहा कि हम परिवार के लिए राजू पंजाबी भाई की कमी को तो पूरा नहीं कर सकते लेकिन जहां तक संभव होगा, हम हरसंभव प्रयास करेंगे. उसके बच्चों की अच्छी परवरिश की जिम्मेदारी लेंगे. समय- समय पर सभी कलाकारों का परिवार के पास आना- जाना लगा रहेगा.

स्टूडियो को फिर से किया चालू

KD ने कहा कि राजू पंजाबी भाई के स्टूडियो को दोबारा से शुरू कर दिया गया है. स्टूडियो में उनकी कमी हमेशा खलेगी लेकिन मान- सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने इस स्टूडियो की जिम्मेदारी राजू पंजाबी के भांजे को सौंपते हुए कहा कि इस जगह को कभी सूनी मत छोड़ना.

DJ पर हरियाणवी म्यूजिक का बढाया था क्रेज

राजू पंजाबी भले ही आज इस दुनिया में नहीं रहें हो लेकिन, वो ही हरियाणा के ऐसे पहले कलाकार थे, जिन्होंने हरियाणवी गानों का प्रचलन DJ पर बड़ी तेजी से आगे बढ़ाया था. देसी- देसी न बोल्या कर जैसे गानों ने उन्हें हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में पहचान दिला दी. उनके द्वारा गाए गए सॉलिड बॉडी, सैंडल, तु चीज लाजबाव जैसे हरियाणवी गानों को को आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!