हरियाणा: बाइक खर्च में जुताई- निराई करेगी यह मशीन, सड़क पर दिलाएगी बुलेट का अहसास

हिसार | हरियाणा सहित देशभर में किसान परम्परागत खेती का मोह त्याग कर आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. आधुनिकता के इस युग में खेती में नई- नई तकनीक के साथ आधुनिक मशीनरी का इस्तेमाल होने लगा है, जिसका फायदा भी किसानों को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक शख्स ने किसानों के लिए बड़ी उपयोगी मशीन का आविष्कार किया है. यह मशीन एक सामान्य ट्रैक्टर की तरह काम करेगी और सड़क पर किसानों को बुलेट का अहसास दिलाएगी. यह बुलेट, टैंपो और ट्रैक्टर के मिले-जुले स्वरूप वाली मशीन है.

Bike Hisar Kisan

कुछ दिन पहले गुजरात में खेत की निराई के लिए एक मशीन बनाई गई थी. तीन पहिये वाली इस मशीन में हाइड्रोलिक सिस्टम के साथ 5 फाल का कल्टीवेटर लगा है, जिससे फसल की दो लाइनों के बीच की खरपतवार की जुताई की जा सकती हैं. साथ ही, इससे दोनों क्यारियां पर मिट्टी भी चढ़ाई जा सकती है.

कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी में पीएम नरेंद्र मोदी की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने इसे छोटे किसानों के लिए उपयोगी बनाने का सुझाव दिया. इसके बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मशीन को उन्नत बनाने व इसकी उपयोगिता को प्रमाणित करने के लिए उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान (टीटीसी) भेजा गया. यहां परीक्षण के बाद मशीन को कृषि कार्य के लिए परफेक्ट बताया गया.

5 क्विंटल तक भार खींच सकता है सानेडो

टीटीसी एक्सपर्ट ने बताया कि 5 क्विंटल तक भार खींचने वाली इस मशीन को सानेडो (Sanedo) नाम दिया गया है. इस मशीन में 10 HP का इंजन लगाया गया है, जिसमें प्रति घंटा डीजल का खर्च मात्र 800 ग्राम होगा. इस मशीन से किसान पांच फाल के कल्टीवेटर को खींचने के अलावा रोटावेटर भी चला सकते हैं. इसके साथ ही, आप सड़क पर पांच क्विंटल वजन लेकर भी आराम से चल सकतें हैं.

हर तरह के खेत के लिए उपयुक्त

3 पहिए वाली यह सानेडो मशीन एक एकड़ खेत की बुवाई करने में तीन घंटे का समय लेगी. बागवानी वाली फसलों में खरपतवार की निराई के अलावा यह मशीन पहियों की उंचाई के हिसाब से गन्ने की फसल में पहली निराई के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी. छोटे किसानों के लिए यह मशीन किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि 20 HP के ट्रैक्टर की कीमत साढ़े 6 लाख रुपए से शुरू होती है जबकि सानेडो मशीन की कीमत 1.25 लाख रूपए है.

कृषि मेले में होगी प्रदर्शनी

हिसार में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कृषि मेले में इस मशीन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यह पावर बिडर श्रेणी का कृषि उपकरण है जो स्पेशल निराई के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान कृषि हालातों को देखते हुए यह बहुत ही उपयोगी मशीन साबित होगी- टीटीसी हिसार, निदेशक, डॉ. मुकेश जैन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!