कब लगेगा साल का लास्ट सूर्य ग्रहण, इन देशो में दिखाई देगा ग्रहण; आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा

ज्योतिष | यदि आप भी खगोलीय घटनाओं में रुचि रखते हैं तो यह महीना आपके लिए काफी खास होने वाला है. इस महीने एक नहीं बल्कि दो- दो ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें से एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण है. इससे पहले भी साल 2023 में दो ग्रहण लग चुके हैं. 14 अक्टूबर को आसमान में एक दुर्लभ खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा. बता दें कि साल 2012 के बाद पहली बार इस शनिवार को अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में सालाना सूर्य ग्रहण का आशिक नजारा दिखाई देगा. ऐसे में लोगों में भी ग्रहण को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है.

Grahan

ग्रहण को लेकर वायरल हो रही यह पोस्ट

कुछ इस प्रकार की खबरें भी वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि शनिवार को चंद्रमा सूर्य के ठीक सामने होगा. इससे इसका अधिकांश हिस्सा छप जाएगा परंतु एक शानदार गोला या वलय नजर आएगा. अमेरिका, मेक्सिको और दक्षिण और मध्य अमेरिका के कई देशों में लाखों लोग पश्चिमी गोलार्ध में इस दुर्लभ घटना का नजारा देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन लोगों में इसके लिए काफी उत्सुकता देखी जा रही है.

क्या भारत में दिखाई देगा दूसरा सूर्य ग्रहण

जब चंद्रमा पृथ्वी से अपने सबसे दूर के बिंदु पर सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है तो सूर्य इसे पूरी तरह से नहीं ढक पाता, जिससे आकाश में सूर्य के प्रकाश का एक पतला घेरा या आग का छल्ला दिखाई देता है. जबकि पूर्ण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) तब होता है, जब चंद्रमा पृथ्वी के इतने करीब होता है कि आकाश में सूर्य जितना बड़ा दिखाई देता है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं.

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. जिस वजह से इसका सूतक काल भी भारत में नहीं माना जाएगा. भारत के अलावा, यह सूर्य ग्रहण अन्य कई देशों में देखने को मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!