दिवाली से पहले मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | 16 अक्टूबर को मंगल राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बता दें कि वह सुबह 6:35 पर अपने शत्रु राशि वृषभ को छोड़कर अपने प्रबल शत्रु बुध की मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. फिर 30 अक्टूबर को मंगल वक्री हो जाएंगे और 14 नवंबर को दोबारा से वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 12 जनवरी 2023 में मंगल मार्गी होकर 13 मार्च 2023 की सुबह दोबारा मिथुन राशि में प्रवेश कर पाएंगे. मंगल के इस राशि परिवर्तन से सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा.

Jyotish Rashi Grah

मंगल के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि : इस राशि के जातकों को कार्य में लगातार सफलता मिलेगी, हर कोई इनके कार्य की तारीफ करेगा. रुका हुआ धन भी मिलेगा.

वृषभ राशि : इस राशि के जातकों को अनावश्यक भय सताएगा. फिजूल के कार्यों में धन खर्च ना करें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, इस वजह से घर और कार्यालय में विरोध हो सकता है.

मिथुन राशि : परिवार और मित्रों से दूरी बन सकती है. रक्त या अग्नि संबंधित कोई बीमारी भी हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कर्क राशि : अनावश्यक चिंता की वजह से आपकी सेहत खराब हो सकती है. धन हानि की आशंका भी आपको परेशान कर सकती हैं.

सिंह राशि : आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. संतान की उपलब्धियों से आपका मन प्रसन्न रहेगा, आप कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं.

कन्या राशि : आपके कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है. सरकारी कार्यों मे भी वाद-विवाद हो सकता है. परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है.

तुला राशि : इस राशि के जातकों को हार का भय बना रहेगा. फिजुल के कार्यों में धन खर्च ना करें. संपत्ति को लेकर भी कोई विवाद हो सकता है.

वृश्चिक राशि : गलत लोगों की संगत आपकी परेशानियां बढ़ा सकती है. फिजूल कार्यों में धन खर्च ना करें. अपनी वाणी पर संयम बनाकर रखें.

धनु राशि : इस राशि के जातकों का अपने साझेदारों से वाद-विवाद हो सकता है. उग्र वाणी की वजह से रिश्तेदार और कार्यालय में तनाव की स्थिति बन रही है.

मकर राशि : जल्द ही आपको पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा. वाद-विवाद में भी आपकी जीत होगी. आप कोई भी कार्य करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

कुंभ राशि : इस राशि के जातक सेहत का विशेष ध्यान रखें. अनावश्यक चिंता की वजह से मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है.

मीन राशि : इस राशि के जातकों को नौकरी छूटने का भय सताएगा, तबादले की भी आशंका बन रही है. वाहन सुख में कमी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!