शुक्र के राशि परिवर्तन से बना मालव्य राजयोग, इन तीन राशि के जातकों की चमकी किस्मत

ज्योतिष | 30 नवंबर को शुक्र देव व्यापार की राशि तुला में प्रवेश कर चुके है. शुक्र के इस राशि परिवर्तन की वजह से कई राजयोगो का निर्माण हुआ है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव अन्य सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है, जहां कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Jyotishi

मालव्य राजयोग के बनने की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज हम आपको इन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

इन राशि के जातकों को मिल रहा राजयोग का लाभ

वृश्चिक राशि: मालव्य राजयोग छठे भाव में बन रहा है, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको मेहनत का फल मिलेगा, कुछ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे. कार्यस्थल में भी आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. यात्रा पर जाने के योग भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. जल्द ही, आप वाहन या संपत्ति भी खरीद सकते हैं.

तुला राशि: तुला राशि को शुक्र की मूल त्रिकोण राशि के नाम से जाना जाता है. ऐसे में मालव्य राशि बनने की वजह से इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है. लंबे समय से रुके हुए काम अब आपके बनते हुए दिखाई देंगे. वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है. शुक्र की स्थिति अच्छी होने की वजह से व्यापार में भी आपको लाभ होने के योग बन रहे हैं.

मिथुन राशि: मालव्य राजयोग पांचवे भाव में बनने जा रहा है. जल्द ही, इस राशि के जातकों की संतान की इच्छा पूरी होने वाली है. लव लाइफ भी आपकी काफी अच्छी रहेगी. जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है, उन्हें जल्द ही विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. छात्रों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!