1 जुलाई को सिंह राशि में गोचर करेंगे मंगल, 45 दिनों तक इन चार राशि के जातकों को मिलेगा लाभ

ज्योतिष | जुलाई के महीने की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. ग्रह- नक्षत्रों के हिसाब से जुलाई का महीना का अहम होने वाला है. इन्हें ग्रहों के सेनापति के नाम से जाना जाता है. मंगल 1 जुलाई को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. मंगल का यह गोचर सुबह 1:52 पर होगा. मंगल को उग्रता एवं साहस के लिए भी जाना जाता है. मंगल के सिंह राशि में गोचर करने की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. सामान्यतः मंगल एक राशि में 45 दिनों तक ही रहते हैं. उसके बाद, वह दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं. मंगल के सिंह राशि में गोचर करने से इन राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा.

Jyotish Rashi Grah

इन राशियों पर मेहरबान होंगे मंगल

मेष राशि: मंगल के गोचर की वजह से इनके जीवन में सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं. इस राशि के जातकों को धन, करियर और व्यक्तिगत संतुष्टि में अप्रत्याशित लाभ होगा. हालांकि, धन संचय करने में आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको इस समय पर्याप्त पैसा कमाने और लक्ष्य हासिल करने के अवसर भी मिलेंगे.

सिंह राशि: मंगल के गोचर की वजह से इस राशि के जातक पारिवारिक विकास पर ज्यादा ध्यान लगा पाएंगे, नई संपत्ति खरीदने के भी योग बन रहे हैं.विदेश में जाकर नौकरी की इच्छा करने वाले लोगों को जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान आपकी बचत में भी वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि: मंगल के सिंह राशि में गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को अपने पहले ही प्रयास में सफलता मिलेगी. इस गोचर से व्यापार और नौकरी करने वाले जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. व्यवसाय करने वाले मालिकों को मुनाफे में वृद्धि का अनुभव होगा. इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होती हुई दिखाई देगी.

कुंभ राशि: मंगल के सिंह राशि में गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे, लंबी दूरी की यात्रा करने से आपको लाभ होगा. करियर में भी आप काफी उन्नति करेंगे. विदेश में आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!