शनि देव साल 2024 तक बढ़ाएंगे इन राशि के जातको की चिंता, स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल

ज्योतिष | जैसा कि आपको पता है कि भगवान शनि देव को कर्मफल दाता और न्याय फलदाता के नाम से जाना जाता है. सभी 12 राशि के जातकों को शनि की दृष्टि का खतरा बना रहता है, परंतु ऐसा नहीं है कि शनि केवल अशुभ प्रभाव ही देते हो. शनि को सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह भी माना जाता है. यह एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने के लिए ढाई साल का समय लेते हैं. ऐसे में जातकों को शनि की साढेसाती और ढेया का सामना करना पड़ता है.

Shani Dev 1

जिन राशि के जातकों पर शनि मेहरबान होते हैं, उन्हें रंक से राजा बनने में भी ज्यादा समय नहीं लगता. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मौजूदा समय में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि यानी कुंभ में विराजमान है और साल 2025 तक इसी में रहने वाले हैं. साल 2024 में इसकी स्थिति में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, इसका प्रभाव भी कुछ राशि के जातको पर दिखाई देने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.

साल 2024 मे संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

मेष राशि: इस राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है, साल 2024 में आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. कई बार भ्रम की स्थिति भी पैदा हो सकती है, इसलिए आप थोड़ा संभल कर रहे. खुद को पूरी तरह से फिट रखने की कोशिश करें. यदि आप चाहे तो योग, मेडिटेशन, व्यायाम आदि का भी सहारा ले सकते है.

वृश्चिक राशि: साल 2024 इस राशि के जातकों के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं होने वाला है. बता दें कि शनि देव इसके चौथे भाव में रहने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बेवजह खर्च भी आपकी चिंता बढ़ा सकता है, आपको खान- पान का विशेष ध्यान रखना है.

कुंभ राशि: इस राशि में शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है, ऐसे में इन्हे स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सुख- सुविधाओं में भी थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है, बेवजह हो रहे खर्चे से आपकी चिंता बढ़ सकती है. इस दौरान आपको मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!