Vastu Tips : भूलकर भी रसोई की यह चार चीजें किसी को ना करें दान, बढ़ सकती है आपकी परेशानियां

नई दिल्ली, Vastu Tips | घर की रसोई में रखे कुछ सामान से हमारे भाग्य का सीधा कनेक्शन होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में रखी कुछ खास चीजें हमें कभी भी किसी दूसरे को नहीं देनी चाहिए. यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारे घर से बरकत खत्म हो जाती है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में जानकारी देंगे, जो हमें बिल्कुल भी दान नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से हमारी मुश्किलें बढ़ जाती है.

Vastu Shashtra

भूलकर भी ना करें इन चीजों का दान

हल्दी :- हल्दी में एंटी एलर्जी प्रॉपर्टी होती है. जिस वजह से हल्दी का प्रयोग खाने में किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है. यदि आपके घर में हल्दी खत्म हो जाती है, तो इसे गुरु दोष से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा करने से आपके धन में भी कमी आ जाती है. रसोई की हल्दी ना तो किसी से उधार लेनी चाहिए और ना किसी को उधार देनी चाहिए.

नमक :- आपकी घर की रसोई में रखा नमक कभी भी खत्म नहीं होना चाहिए. नमक का डिब्बा खाली होने वाला है, तो आप उसे भरने का इंतजाम कर ले. ज्योतिष शास्त्र में नमक को राहु का पदार्थ माना जाता है. नमक खत्म होने से राहु की दृष्टि आपके ऊपर पड़ती है. इस वजह से आपका जीवन भी मुश्किलों में पड़ जाता है. नमक को ना तो दान में देना चाहिए और ना ही कभी किसी से लेना चाहिए.

सरसों का तेल :- घर में रखा सरसों का तेल शनि ग्रह से संबंध रखता है. आपकी रसोई में कभी भी सरसों का तेल खत्म नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से आप शनि के प्रकोप का शिकार हो सकते हैं. कभी भी मंगलवार और शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं लाना चाहिए और ना ही इस दिन इसे किसी को दान में देना चाहिए.

चावल :- चावल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य और भौतिक सुखों का कारक माना जाता है. आपको घर में कभी भी चावल खत्म नहीं होने देने चाहिए. घर में शुक्र दोष लगने से पति- पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है. वह दांपत्य जीवन में भी परेशानियां बढ़ जाती है. आप तभी चावल का दान करें, जब आपके पास इसकी कमी ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!