18 अगस्त को शुक्र हो जाएंगे कर्क राशि में उदय, इन 3 राशि के जातकों पर बरसेगी विशेष कृपा

ज्योतिष | ग्रहों के उदय और अस्त की घटना को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. धन- वैभव के प्रतीक कहे जाने वाले शुक्र ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. मौजूदा समय में शुक्र कर्क राशि में अस्त चल रहे हैं. 18 अगस्त को सावन महीने के शुरुआत के दिन कर्क राशि में यह फिर से उदय हो जाएंगे. शुक्र के कर्क राशि में उदय होने की वजह से 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

शुक्र करेंगे इन राशि के जातकों को मालामाल

मेष राशि: शुक्र के कर्क राशि में उदय होने की वजह से इस राशि के जातकों की जिंदगी में फिर से खुशियां वापस लौटती हुई नजर आएंगी. प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. व्यापार में सफलता के योग बन रहे हैं. नए व्यापार की शुरुआत करने के लिए समय काफी अच्छा रहेगा.

कर्क राशि: शुक्र के उदय होते ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. धन लाभ के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की प्लानिंग कर रही है तो आने वाला समय आपके अनुकूल होने वाला है. आपका वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है.

मकर राशि: शुक्र के कर्क राशि में उदय होने की वजह से इस राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन काफी खुशमय रहने वाला है. जीवनसाथी का आपको सहयोग मिलेगा, व्यापार भी काफी अच्छा चलेगा. विवाह के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है. प्रोफेशनल लाइफ में भी तरक्की के योग बन रहे हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!