कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, इन 3 राशि के जातकों को मिलेगा विशेष लाभ

ज्योतिष | चाहे सूर्य ग्रहण हो या फिर चंद्र ग्रहण, दोनों का अपना विशेष महत्व है. जैसा कि आपको पता है कि साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें से दो ग्रहण एक चंद्र ग्रहण और एक सूर्य ग्रहण पहले से ही लग चुके है और अब आने वाले महीने में एक चंद्र ग्रहण और एक सूर्य ग्रहण लगने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं दोनों ग्रहण के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Chandra Grahan

सूर्य ग्रहण की बात की जाए, तो आने वाले महीने की 14 तारीख को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. वही, 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगेगा. एक ही महीने में दो ग्रहण लगने की वजह से कुछ राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव दिखाई देने वाला है. 14 अक्टूबर को रात 8:34 मिनट से सूर्य ग्रहण आरंभ होगा और मध्य रात्रि 2:25 तक रहने वाला है.

इन राशि के जातकों को होगा सूर्य और चंदग्रहण का लाभ

मिथुन राशि: सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों ही इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छे रहने वाले हैं. इस दौरान उनके आत्मविश्वास में भी भरपूर वृद्धि होने वाली है. वही, करियर में भी यह अलग ही उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. धन- धान्य में बढ़ोतरी होगी, कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा होगी. यदि आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.

सिंह राशि: सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य कन्या राशि में संचार करेंगे, जिस वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं, तो अब वह पूरे होते हुए दिखाई देंगे. ग्रहण की वजह से आपके परिवार की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आपकी लव लाइफ काफी अच्छी बनी रहेगी, करियर में भी तरक्की के योग बनते हुए दिखाई दे रहे है. धन लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं, कुल मिलाकर आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों को अक्टूबर महीने में काफी खुशियां मिलने वाली है, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण का इन पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती हुई दिखाई देगी. आप हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं, आपके काम की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आएगा. बिजनेस में भी आपके हाथ बड़ी डील लग सकती है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!