डिपो धारकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, जानिए क्या

फरीदाबाद | बीपीएल कार्ड धारकों को मोदी सरकार द्वारा डिपो धारकों को राशन बाँटने के निर्देश दिए गए थे. राशन वितरण में आये दिन गड़बड़ी कि खबरें सामने आ रही हैं. डिपो धारकों द्वारा मनमाने तरीके से राशन वितरण किया जा रहा है कार्ड धारकों को उनके कार्ड में मिलने वाले राशन से कम राशन मिल रहा है इससे लोग काफी परेशान हैं. कम राशन देने कि शिकायत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा अन्य अधिकारियों के पास पहुँच रहीं थीं.

Ration Depot

डिपो धारकों कि मनमानी रोकने के लिए सरकार ने एक फैसला लिया है कि जिले के सभी डिपो धारकों ने जो राशन तोलने वाली मशीन लगायी थी जिससे वे राशन कम तोलते थे. अब वह मशीन हटाकर सरकारी इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगायेंगे जो कि पॉइंट ऑफ़ सेल से जुड़ी होगी. इस मशीन से यह फायदा होगा कि जब तक पूरा राशन मशीन पर नहीं आएगा तब तक पीओएस मशीन पर कार्ड धारकों कि उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकेगी.

इसका मतलब यह है कि अब कोई भी डिपोधारक अपनी मनमानी नहीं कर पायेगा. इस कार्य के लिए 700 मशीनें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में एनईटी गोदाम में आ गयी हैं और इन मशीनों को आज से ही डिपो धारकों को बाँटा जायेगा. अब कोई भी डिपोधारक किसी भी कार्डधारक को राशन के लिए परेशान नहीं कर पायेगा और कार्डधारकों को पूरा राशन मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!