दिल्ली मेट्रो के इस कॉरिडोर पर बदल गया ट्रेनों का रंग, DMRC ने बताई फैसले की वजह

नई दिल्ली | मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक और फैसला लिया है. डीएमआरसी ने चौथे चरण में निर्माणाधीन Delhi Aerocity- Tughlakabad Corridor का रंग सिल्वर से गोल्डन करने का फैसला लिया है. अधिकारियों ने बताया कि ऐसा फैसला विजिबिलिटी को बेहतर करने और यात्रियों को कलर पहचानने में आसानी हो, इसलिए लिया गया है.

Delhi Metro

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी आपरेशनल कॉरिडरों को इस तरह से आसान रंग में रंगा हुआ है ताकि मेट्रो पहचानने में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर को गोल्डन कलर में रखने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि यह रंग सिल्वर कलर की बजाय मेट्रो पर ज्यादा साफ और आसानी से नजर आता है.

कलर से रूट की पहचान

उन्होंने बताया कि सिल्वर कलर मेट्रो ट्रेन की स्टेनलेस स्टील बॉडी में आसानी से मिल जाता है. ऐसे में यात्रियों को कलर पहचानने में कन्फ्यूजन हो सकती है. इसलिए गोल्डन कलर का चयन किया गया है ताकि यात्रियों को दूर से ही पहचान करना आसान हो.

बता दें कि यह कलर स्ट्रीप उस विशेष कॉरिडोर को दिखाता है जोकि मेट्रो ट्रेन की बॉडी पर नजर आता है. उदाहरणार्थ यदि कोई ट्रेन ब्लू लाइन पर चल रही है तो वह द्वारका सेक्टर- 21 से नोएडा/ वैशाली के रूट पर सफर कर रही है. इस मेट्रो ट्रेन की खिड़की के शीशे के नीचे नीले रंग की स्ट्रिप दिखाई देगी.

मार्च 2026 तक होगा शुरू

23.62 किलोमीटर लंबे Delhi Aerocity- Tughlakabad Corridor पर कुल 15 स्टेशन होंगे. यह कॉरिडोर कश्मीरी गेट राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (Violet Line) के साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को कनेक्टिविटी देगा. इसके अलावा, दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों को भी जोड़ेगा. इस कॉरिडोर पर मार्च 2026 तक मेट्रो की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!