हरियाणा में बीजेपी- कांग्रेस ने शुरू की चुनावी तैयारियां, दोनों पार्टियों ने बनाया स्पेशल मास्टर प्लान

चंडीगढ़ | हरियाणा में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी राज्य भर में रैलियां कर रही है. भाजपा की सक्रियता को देखते हुए अब हरियाणा कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा कांग्रेस भी पानीपत से चुनावी आगाज करने जा रही है.

BJP Vs Congress INC

इसके लिए 18 जून को यहां महारैली का आयोजन किया जाएगा. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हाथी पर सवार होकर इस रैली में हिस्सा लेंगे. हरियाणा कांग्रेस के नेता रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जल्द ही, इसकी आधिकारिक घोषणा भी पार्टी नेताओं द्वारा की जाएगी.

कांग्रेस शुरू करेगी जनसभा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित तमाम मंत्री व विधायक प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. अब हरियाणा कांग्रेस भी बीजेपी की तर्ज पर जनसभा का आयोजन करने जा रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पानीपत में इसकी शुरुआत करेंगे. वह गोल मेज पर बैठेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ- साथ लोगों से भी चर्चा करेंगे. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के नेता फील्ड से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति पर काम करेंगे.

सिरसा से बीजेपी करेगी चुनावी आगाज

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 18 जून को सिरसा से चुनावी आगाज करने जा रही है. इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली में शामिल होंगे. इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा आएंगे. उनके गृह मंत्री अनिल विज के जिला अंबाला में होने वाली रैली में भी शामिल होने की संभावना है. हरियाणा में होने वाली रैलियों में और केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े चेहरे हिस्सा लेंगे.

7 लोकसभा में विपक्ष ने किया कार्यक्रम

हरियाणा में कांग्रेस अब तक 7वीं लोकसभा में ‘विपक्षी आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन कर चुकी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस सफलता को देखते हुए कांग्रेस 9 जुलाई को इस कार्यक्रम को फिर से शुरू करेगी. भिवानी के बाद अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी पार्टी नेता कार्यक्रम करेंगे.

महारैली में देखने को मिलेगी गुटबाजी

हरियाणा कांग्रेस की इस महारैली में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आएगी. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अभी तक इन रैलियों में हुड्डा गुट के अलावा किसी अन्य नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. अभी हरियाणा में आधा दर्जन कांग्रेस गुट हैं. हालांकि, प्रभावशाली गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा का माना जाता है. कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का प्रभाव भी कुछ कम नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!