हरियाणा में कई BJP सांसदों का होगा पत्ता साफ, नए चेहरों को मिलेगा मौका; CM खट्टर ने पीएम मोदी को सौंपी रिपोर्ट

नई दिल्ली | बुधवार को हरियाणा के सीएम खट्टर ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. जिसके बाद BJP पार्टी में काफी हलचल होने की सम्भावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित रैलियों और आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद, कुछ सांसदों के टिकट कटना तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से राज्य के सभी 10 बीजेपी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड लिया है.

modi khattar
प्रतीकात्मक तस्वीर

नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. खट्टर सरकार ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी है. साथ ही, उन्होंने अपने राज्य में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी फीडबैक दिया है. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बारीकी से चर्चा कर राज्य की एक- एक लोकसभा सीट का जायजा लिया. इस दौरान केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर हर लोकसभा क्षेत्र में रैलियां आयोजित की गईं और मंत्रियों के साथ बैठक कर रोड मैप तैयार किया गया.

नए चेहरों को मिल सकता है मौका

फीडबैक के बाद, नए चेहरों को मौका मिल सकता है और पुरानों के टिकट कट सकते हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने गांवों में जमीन का लाल डोरा खत्म करने के लिए “स्वामित्व योजना” शुरू की है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हरियाणा की इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने राज्य में स्वामित्व योजना के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की है.

उन्हें बताया गया कि लाल डोरा खत्म होने के बाद जमीन संबंधी विवादों का निपटारा होने लगा है और लोग अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री भी कराने लगे हैं. प्रदेश के साढ़े छह हजार गांवों में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू की गई है. मुख्यमंत्री ने मोदी को भारत नेट परियोजना के तहत, गांवों को नेट से जोड़ने की प्रगति से भी अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के सभी गांवों में स्थापित ग्राम सचिवालयों, स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी, पीएचसी और सीएचसी केंद्रों को नेट से जोड़ा गया है.

प्रधानमंत्री ने बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

प्रधानमंत्री ने हरियाणा में बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लिया है. यमुना में 3 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी था जो घटकर तीन लाख पर आ गया है. सरकार की नजर लगातार राहत और बचाव कार्यों पर बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य में अब तक प्राकृतिक आपदा से 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहुल गांधी को हरियाणा में रहने का शौक: खट्टर

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को हरियाणा में रहने का शौक है, इसलिए यहीं रहें. अगर राहुल गांधी यहां रहेंगे तो हरियाणा कांग्रेस की बाकी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी. राहुल गांधी अभी कुछ नहीं बने, यहीं रहकर भी अपना दावा पेश करें. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के दावों को खारिज करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. इसलिए कांग्रेस नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं नहीं तो उनके साथ लगे कार्यकर्ता भी भाग जाएंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी के पक्ष में माहौल है, तीसरी बार सरकार कैसे बने इस पर मोदी से विस्तृत चर्चा हुई है. कांग्रेस के लोगों को सपने देखना बंद कर देना चाहिए. लोग रात में सपने देखते हैं लेकिन कांग्रेस दिन में भी सपने देखती है. उनकी केंद्र और राज्य सरकार के कारनामे लोगों को अच्छी तरह याद हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!