हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल: इन जगहों में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रेवाड़ी | चुनाव आयोग द्वारा कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच लंबे समय से रुके हुए चुनाव को करवाने की शुरुआत होने लगी है. हालाकि अभी पंचायत चुनाव को लेकर थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

sarpanch election chunav

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद का उपचुनाव 12 सितंबर को होगा. मतदान के तुरंत बाद ही मतों की गणना की जाएगी और विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव में शहर के 22 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 22 अगस्त से 2 सितंबर तक इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं.

चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल

  • नामांकन: 27 अगस्त से 2 सितंबर(11 से 3 बजे तक) 29 व 30 अगस्त को छुट्टी रहेगी.
  • नामांकन पत्रों की छंटनी: 03 सितंबर (11 बजे से)
  • नामांकन पत्रों की वापसी: 04 सितंबर (11 से 3 बजे तक)
  • चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची: 04 सितंबर
  • मतदान: 12 सितंबर (सुबह 8 बजे से साढ़े 4 बजे तक)
  • चुनाव परिणाम की घोषणा: 12 सितंबर को (मतदान के पश्चात होगी मतगणना व परिणाम होंगे घोषित)

8 महीने पहले ही हुआ था चुनाव

बता दें कि पिछले साल 28 दिसंबर के दिन ही धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए चुनाव हुआ था. जिनमें 3048 वोटों के साथ कंवर सिंह ने जीत हासिल की थी और उन्हें चेयरमैन चुना गया. लेकिन फर्जी सर्टिफिकेट मामले में उन्हें बिना शपथ ही अपना पद गंवाना पड़ा था. 12 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में कांटे की टक्कर होने की कयास लगाई जा रही है. चुनाव आयोग के उपचुनाव कराने के फैसले के बाद लग रहा है कि जल्द ही प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ी घोषणा जल्द हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!