भारतीय रेलवे ने हरियाणा को दी 6 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रोहतक | भारतीय रेलवे ने हरियाणा के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर 6 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी प्रदान कर दी है. इन ट्रेनों के ठहराव की लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से आमजन का सफर आसान हो जाएगा और उन्हें लंबी दूरी की सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी.

Railway

रेल यात्रियों की इस मांग को लेकर रोहतक लोकसभा से बीजेपी सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. भाजपा सांसद के निजी सचिव ने बताया कि अब बठिंडा-  जयपुर एक्सप्रेस व कटड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का कोसली रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा.

सालों पुरानी मांग हुई पूरी

इसके अलावा, चंडीगढ़- अजमेर गरीब रथ एक्सप्रेस, अमृतसर- अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन का चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव रहेगा. वहीं, हरियाणा एक्सप्रेस (तिलक ब्रिज- सिरसा) का जाटूसाना (रेवाड़ी) रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी. इस संबंध में रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन गाड़ियों के ठहराव से रेल यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!