हरियाणा के रोहतक से राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय से लेकर रूट की पूरी जानकारी

रोहतक | रामजन्म भूमि अयोध्या को देश के विभिन्न शहरों से जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) निरंतर प्रयास कर रहा है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु राममंदिर दर्शन के लिए आ सकें. इसी कड़ी में अब हरियाणा के रोहतक को सीधा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से कनेक्ट करने के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने की मंजूरी दे दी गई है. इस ट्रेन के संचालन से अयोध्या जाने वाले रामभक्तो को लाभ पहुंचेगा.

Railway

ये रहेगा शेड्यूल

यह स्पेशल ट्रेन भटिंडा से चलकर रोहतक, बहादुरगढ़, दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक का सफर तय करेगी. यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, वीरवार, शनिवार व रविवार को चलेगी.

यह ट्रेन शाम को 04:25 बजे बठिंडा से रवाना होकर शाम 07:22 बजे रोहतक पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे की ओर प्रस्थान करेगी. 09:41 बजे यह ट्रेन पुरानी दिल्ली पहुंचेगी और सुबह 10 बजे अयोध्या तथा शाम 3 बजे बनारस पहुंचेगी.

सांसद की मुलाकात के बाद मंजूरी

बता दें कि लोगो की मांग पर रोहतक से राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए ट्रेन के संचालन को लेकर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. रेल मंत्रालय ने रोहतक सांसद की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए रोहतक से अयोध्या के लिए ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है. वहीं, इस ट्रेन के संचालन पर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने रेलमंत्री का तहदिल से धन्यवाद किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!