सोनीपत की रहने वाली अंजू पाकिस्तान से लौटी, राजस्थान पुलिस ने पूछे ये 12 सवाल

सोनीपत | पाकिस्तान से लौटने के बाद हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली अंजू उर्फ फातिमा से राजस्थान पुलिस ने 12 सवाल पूछे हैं. जब भिवाड़ी पुलिस ने पूछताछ के लिए उससे संपर्क किया तो अंजू ने अपने वकील के जरिए उसे मेल किया और भिवाड़ी पुलिस को पूछताछ के लिए सोनीपत बुलाया. अंजू के पति ने 4 अगस्त को भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था.

Anju Nasrullah Case

पति ने दी थी ये शिकायत

शिकायत में बताया गया था कि नसरुल्ला ने फेसबुक के जरिए दोस्ती कर उसकी पत्नी को बहला- फुसलाकर पाकिस्तान में बंधक बना लिया है. पति की इस शिकायत के आधार पर भिवाड़ी पुलिस ने अंजू से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अंजू ने जो बयान दिया है, उसमें उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी.

अंजू सोनीपत में कहां रह रही है, उसने भिवाड़ी पुलिस को अपने घर के बारे में भी जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने कोर्ट परिसर में उसका बयान लिया है. जांच के लिए बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि दूसरी शादी के लिए तलाक जरूरी है.

पुलिस ने अंजू से 12 सवाल पूछे

अंजू ने पुलिस को बताया है कि वह अब भारत में ही रहने वाली है. अंजू के पुलिस को दिए गए बयानों की जांच की जा रही है. हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अंजू से करीब 12 सवाल पूछे गए हैं, इन सवालों को लगातार रिकॉर्ड किया जा रहा है. अंजू ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी और अपनी मर्जी से ही भारत भी लौटी है.

अंजू ने भी दिया ये बयान

अंजू ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसकी शादी नसरुल्ला के परिवार में हुई थी. मैंने पासपोर्ट वीज़ा के आधार पर सीमा पार की और उसी रास्ते वापस आ गई. मेरे लौटने के बाद सरकारी एजेंसियों ने भी मेरी जांच की, मैं जैसे गई थी, वैसे ही वापस आ गई हूं. पुलिस की पूछताछ में अंजू ने नसरुल्ला से शादी करने की बात भी कबूल कर ली. अंजू ने कहा है कि मैं ईसाई हूं, मुझे इस कानून की जानकारी नहीं थी कि पहले पति से तलाक लेने के बाद ही दोबारा शादी की जा सकती है या नहीं.

सीमा हैदर ने सवाल उठाए

सीमा हैदर ने पूछा है कि अंजू पहले भारत जैसे खूबसूरत देश में गईं और फिर भारत लौट आईं तो क्या पाकिस्तान ने उन्हें अपना एजेंट बनाकर भारत भेजा है. इसके लिए अंजू से पूछताछ की जानी चाहिए कि क्या वह किसी साजिश के तहत यहां वापस आई है. सीमा हैदर ने उनपर एजेंट होने का आरोप लगाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!