क्या वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे ऋषभ पंत, नेट में किया 140 KMPH गेंद का सामना

स्पोर्ट्स डेस्क | यदि आप भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैन है तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि ऋषभ पंत इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है. अभी वह चोट से पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए है. एशिया कप 2023 में ऋषभ पंत की वापसी भी नामुमकिन सी नजर आ रही है. इसके विपरीत, इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होने वाला है. इसमें भी उनकी वापसी को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, ऋषभ पंत की गैर- मौजूदगी में टीम इंडिया में शामिल ईशान किशन को बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह मजबूत करने का शानदार मौका मिला है.

Rishabh Pant

ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर आई सामने

एशिया कप के मुकाबले 30 अगस्त से शुरू होने वाले हैं जबकि आईसीसी वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. अबकी बार भारतीय टीम ही इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए दिखाई देगी. जैसा कि आपको पता है कि साल 2022 के लास्ट में ऋषभ पंत नया साल मनाने के लिए खुद गाड़ी चला कर अपने घर जा रहे थे.

इसी दौरान, उनका एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था. उस दौरान मुश्किल से उनकी जान बची थी और लगा था कि ऋषभ पंत शायद दोबारा टीम इंडिया में शामिल हो पाए परंतु उन्होंने काफी तेजी से रिकवरी की है और लग रहा है कि अब जल्द ही ऋषभ पंत दोबारा से टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए दिखाई दे सकते हैं.

क्या जल्द टीम इंडिया में दोबारा वापसी करेंगे ऋषभ पंत

हालांकि, अभी उनको ठीक होने में थोड़ा समय लगने वाला है. जिस वजह से वह एशिया कप और वर्ल्ड कप का हिस्सा शायद ना हो पाए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इस दौरान पंत के साथ है और स्टार क्रिकेटर को जल्द से जल्द फिट करने की पूरी कोशिश कर रही है. बता दे की ऋषभ पंत इन दोनों बेंगलुरु नेशनल क्रिकेट अकादमी में है और पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए एक- एक कदम बढ़ा रही है.

इसी दौरान, ऋषभ पंत नेट पर करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद का सामना करते हुए भी दिखाई दिए. विकेटकीपिंग का भी अभ्यास करना ऋषभ पंत ने शुरू कर दिया है, अब टीम इंडिया में इनकी वापसी कब होगी. इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!