हरियाणा में 3 दिन तक लगातार बरसात के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में अभी तीन दिन तक लगातार बारिश के आसार हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे में राज्य में कुल 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में बादल उमस भरे रहे. सामान्य तौर पर अगस्त में 108 MM बारिश होती है लेकिन 1 से 22 अगस्त तक सिर्फ 40.8 MM बारिश हुई, जो 62 फीसदी कम है.

barish 3

उमस से हो रही परेशानी

बारिश के बाद भी प्रदेश में उमस लोगों को खूब परेशान कर रही है. खासकर रात के न्यूनतम तापमान में औसतन 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य में यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है. सिरसा की रात सबसे गर्म रही, यहां न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी का एक कारण यह भी है कि रात में हवा न चलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बता दें कि हरियाणा में मानसून का 78 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है. मानसून सीजन में अब तक 358.6 MM बारिश हो चुकी है. यह 312.6 MM से लगभग 15% अधिक है. हरियाणा में मानसून सीजन के दौरान 460 मिमी बारिश होती है. अगस्त में कम बारिश के कारण बिजली की खपत भी बढ़ी है. 22 अगस्त तक राज्य में बिजली की मांग 30.13 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है.

अगस्त में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगस्त में मौसम गर्म रहने की संभावना है. तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच में रह सकता है. वैसे तो अगस्त महीने में बारिश 15 से 22 दिन तक होती है, मगर इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला है. मौसम विभाग ने सितंबर में तापमान में कमी आने की बात कही है.

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मानसून टर्फ की अक्षय रेखा का पश्चिमी छोर अब भी सामान्य स्तिथि से उत्तर की और हिमालय की तलहटियों की तरफ बना हुआ है परंतु मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर नीचे आने तथा उत्तरप्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव के कारण बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाओं से हरियाणा राज्य में 23 अगस्त से 27 अगस्त के दौरान उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल) तथा दक्षिण – पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत) में कहीं- कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने आगे बताया है कि पश्चिमी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में वातावरण में नमी तथा तापमान की अधिकता से मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील तथा बीच- बीच में आंशिक बादलवाई व कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी की उम्मीद है. इस दौरान तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!