हरियाणा के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, विभाग ने जारी की एडवाइजरी; देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | मौसम विभाग ने आज और कल हरियाणा के 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक रात और दिन के तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. 11 से 13 दिसंबर के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे.

weather barish

इन जिलों में बारिश की संभावना

विभाग ने कहा है कि अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में सुबह और शाम कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. बूंदाबांदी भी होगी. ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

महेंद्रगढ़ की रातें सबसे सर्द

राजस्थान से सटे हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में रात का तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. बुधवार को महेंद्रगढ़ में रात का तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार का तापमान 7.0 डिग्री दर्ज किया गया. रेवाडी में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा. राज्य में अधिकतम तापमान 21.0°C से 25.0°C के बीच रिकॉर्ड किया गया.

फसलों के लिए लाभ

घना कोहरा और कड़ाके की ठंड आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. वहीं, रात में घना कोहरा और गिरता तापमान गेहूं, जौ और सरसों की फसल के लिए वरदान साबित होने वाला है. ठंड और कोहरा बेल वाली सब्जियों को छोड़कर सभी फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगा. कोहरे और ठंड से गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा.

विभाग ने जारी की एडवाइजरी

वाहन चालकों को लेन बदलने या पार करने से बचना चाहिए. बहुत कम दृश्यता की स्थिति में वाहन चालकों को मार्गदर्शक के रूप में सड़क पर चित्रित लाइनों का उपयोग करके वाहन चलाना चाहिए. वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखें तथा मोबाइल एवं म्यूजिक सिस्टम के प्रयोग से बचें. साथ ही घना कोहरा होने पर वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोकें और कोहरा कम होने का इंतजार करें. मुख्य सड़क पर वाहन खड़े न किये जायें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!