हरियाणा में कई जिलों को मिली प्रदूषण से मुक्ति, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज पूर्ण रूप से बदल चुका है. इस वजह से कई जिलों की हवा भी काफी हद तक साफ हो गई है. इन दिनों प्रदेश के सिर्फ छह जिलों में हवा सबसे खराब श्रेणी में है. राज्य के भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार और सोनीपत जिलों की हवा बहुत खराब श्रेणी में है. इसके अलावा और भी कई जिले हैं जिनकी हवा बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गई है.

Air Pollution

पंचकूला की हवा ठीक

पंचकूला प्रदेश का एकमात्र ऐसा शहर है जिसकी हवा पिछले कई दिनों से साफ है. पंचकुला में AQI 63 दर्ज किया गया. इसके अलावा अंबाला, पानीपत, यमुनानगर, करनाल, चरखी दादरी की हवा काफी हद तक साफ है. वहीं, तापमान में भी अब कमी आ रही है.

हवा की दिशा निभाती है प्रमुख भूमिका

मौसम वैज्ञानिक और पर्यावरणविद चंद्रमोहन ने कहा कि इस प्रदूषण को कम करने में सरकार और प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ आम जनता की भागीदारी भी बहुत जरूरी है. वायु प्रदूषण के इस स्तर के बढ़ने और घटने में हवाओं की दिशा प्रमुख भूमिका निभाती है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान मिधिली में तब्दील हो गया है और 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से खेपुपारा के पास बांग्लादेश तट को पार कर रहा है. इसके कारण मैदानी इलाकों में हल्की पूर्वी हवा चलने और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, एनसीआर में बढ़े वायु प्रदूषण से आंशिक राहत मिली है और पूरे क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक में आंशिक सुधार हुआ है.

ये प्रतिबंध अभी भी रहेंगे लागू

हवा की गुणवत्ता में सुधार होने पर ग्रेप 4 के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. वहीं, राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं के लिए भी निर्माण कार्य की मंजूरी दी गई है, लेकिन ग्रेप 3 हटने के बाद ही यह मंजूरी सभी के लिए मिल सकेगी. सरकारी परियोजनाओं के अलावा किसी भी प्रकार का कोई निर्माण या तोड़फोड़ नहीं होगी. बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान, डीजल से चलने वाले जेनरेटर नहीं चलाये जा सकेंगे और धुएं से बचने के लिए तंदूर में कोयला या लकड़ी भी नहीं जलाई जा सकेगी.

बहुत खराब

सोनीपत: 368, फ़तेहाबाद 366, गुरुग्राम: 322, भिवान: 316, फ़रीदाबाद: 309, हिसार: 307

ठीक-ठाक

मानेसर: 275, रोहतक: 269, बहादुरगढ़: 264, जींद: 264, कैथल: 258, कुरूक्षेत्र: 207, सिरसा: 206, बल्लभगढ़: 204, रेवाड़ी: 192

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!