Mausam Update: हरियाणा में फिर शुरू होगा मानसून का दौर, इस दिन बन रही बारिश की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में हाल ही में हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव साफ नजर आ रहा है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय होगा, जिससे मानसून की गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में मानसून (Haryana Mausam Update) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

BARISH 2

मानसून सक्रिय होने बनी संभावना

इधर, चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक अब फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना है. इस वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिससे मानसून के सक्रिय होने की संभावना नजर आ रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 10 दिनों में हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. जिसके बाद, मौसम में तेजी से बदलाव की उम्मीद है. बारिश में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ की अभी ऐसी है स्थिति

मौसम विभाग का आगे कहना है कि रविवार को सक्रिय हुआ कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी आगे बढ़ रहा है. फिलहाल, मॉनसून टर्फ लाइन उत्तर में हिमालय की तलहटी में बनी हुई है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में मॉनसून गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. इसके चलते प्रदेश में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. मानसूनी गतिविधियां अगर आरंभ होती है तो आने वाले दिनों में हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!