Haryana Weather: हरियाणा में जल्द होगी बूंदाबांदी, मौसम में आएगा बड़ा बदलाव

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. फरवरी के पहले सप्ताह से बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में ठंड से भी कुछ हद तक राहत मिल सकती है. मौजूदा समय में हरियाणा के कई जिले कोहरे की चपेट में है, जिस कारण ठंड का भी खूब एहसास हो रहा है. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान में भी रोजाना कमी आ रही है. ठंड से लोग परेशान हैं. गेहूं के लिए यह ठंड फायदेमंद और सरसों के लिए थोड़ा नुकसान है.

weather barish 1

30 जनवरी तक मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग ने बताया है कि 30 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी लेकिन रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी. इस दौरान ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 26- 27 जनवरी को आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा. 30- 31 जनवरी और 1 फरवरी को बिजली के साथ हवाएं और आंधी चलेगी. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश के भी आसार हैं.

एहतियात बरतना जरूरी

चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसके कारण सरकारी अस्पतालों में खांसी- जुकाम से संबंधित मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है. फिलहाल, लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मौजूदा मौसम को देखते हुए लोगों को अपने खान- पान के साथ- साथ पहनावे में भी बदलाव करना जरूरी है. लोगों को जितना हो सके कम से कम बाहर निकलना चाहिए और आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलते समय पूरी बांहों पर गर्म कपड़े का प्रयोग करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!