गाड़ियों से महंगी हुई भैंस, रोजाना देती है 30 लीटर से अधिक दूध, खुराक जानकर हो जाएंगे हैरान

चंडीगढ़ । हरियाणा की शान कहीं जाने वाले मशहूर झोटे सुल्तान की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी. एक समय था जब इसकी कीमत 21 करोड से अधिक लगाई गई थी. अब उसी झोटे सुल्तान के मालिक ने देश की नंबर वन है तैयार कर ली है. इस भैंस का नाम रेशमा है रेशमा देश की नंबर वन बन चुकी है. रेशमा भैंस ने 1 दिन में 33 लीटर 800 ग्राम दूध देकर रिकॉर्ड बना दिया था. और अब इस भैंस की कीमत लाखों में लगाई जा रही है.

bhais

बता दे भैंस के बालक नरेश कुमार ने देश में भैंस को ₹1.40 में खरीदा था. नरेश कुमार ने इस भैंस की अच्छे से देखभाल की और अच्छा खान-पान देना शुरू किया. जिसके बाद रेशमा द्वारा उत्पादित दूध की मात्रा बढ़ती गई. अब रेशमा ने 1 दिन में 33 लीटर 800 ग्राम दूध देकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से 1 सप्ताह तक इस भैंस का दूध नापा गया. इसके बाद बोर्ड की ओर से नरेश को देश की सर्वाधिक दूध देने वाली भैंस रेशमा का सर्टिफिकेट भेजा गया. इसके बाद से नरेश के पास रेशमा भैंस खरीदने के लिए बहुत से लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन नरेश का कहना है कि वह अपनी भैंस रेशमा को नहीं बेचेंग.

क्या है रेशमा की खुराक

नरेश और उनका पूरा परिवार रेशमा की अच्छी तरह से देखभाल करता है. नरेश ने बताया है कि रेशमा भैंस को रोजाना हरे चारे के साथ मिनरल, चोकर, मिक्सचर, सरसों का तेल और गुड़ खाने को दिया जाता है. रेशमा इतना अधिक दूध देती है जिसे एक व्यक्ति द्वारा निकाला नहीं जा सकता. इसीलिए दूध को निकलने के लिए दो लोगों को लगना पड़ता है. नरेश आगे बताते हैं कि इस भैंस की कीमत लाखों रुपए लग चुकी है लेकिन वह इसे बेचना नहीं चाहते.

सुल्तान की कमी नहीं हो सकती पूरी: नरेश

नरेश आगे कहते हैं कि सुल्तान झोटे ने हमें नाम दिया है. जसकी वजह से आज हमें देश प्रदेश में जाना जाता है. उसकी कमी हमेशा ही रहेगी. लेकिन हम उसकी तरह कई और बुल तैयार कर रहे हैं. पशुओं में बहुत नाम कमाया है, लेकिन सुल्तान बुल जैसा कोई नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मुर्राह नस्ल की रेशमा भैंस सबसे अधिक दूध देकर नाम कमा रही है. इसने देश में सबसे अधिक दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!