राम रहीम विवाद पर सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, Z+ सिक्योरिटी मिलने की बताई वजह

चंडीगढ़ । साध्वियों से यौन शौषण और रणजीत सिंह मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को Z+ सिक्योरिटी देने पर हरियाणा में बवाल मचा हुआ है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है लेकिन अब इस पूरे विवाद को लेकर सीएम मनोहर लाल ने चुप्पी तोड़ी है.

ram rahim

मनोहर लाल ने कहा है कि डेरा प्रमुख राम रहीम को सुरक्षा का आंकलन करने के बाद Z+ सिक्योरिटी दी गई है. उन्होंने सुरक्षा प्रदान करने को प्रदेश सरकार का फर्ज बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कैदी या बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कराना हमारा कर्तव्य है. इस समय डेरा प्रमुख राम रहीम फरलो पर जेल से बाहर हैं और कुछ आंतरिक सूचनाओं के आधार पर उन्हें Z+ सिक्योरिटी मुहैया करवाई गई है.

बता दें कि साध्वियों से दुष्कर्म और पत्रकार रणजीत सिंह मर्डर केस में डेरा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारियां जेल में अपनी सजा भुगत रहा है. हरियाणा सरकार ने डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो दी है. इस मामले को लेकर हरियाणा में विपक्षी दल लगातार मनोहर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इन विपक्षी दल के नेता कह रहे हैं कि पंजाब चुनाव में फायदा लेने के लिए सरकार ने डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो दी है. वहीं इस विवाद को लेकर सूबे के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने भी स्पष्ट कर दिया था कि फरलो हर कैदी का अधिकार है और हमने इस मामले में अपने कर्तव्य का पालन किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!