1 साल बाद कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश, मेष समेत इन 3 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर भी दिखाई देता है. सूर्य को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. कोई भी व्यक्ति यदि अपने जीवन में शीर्ष पद पर पहुंचाना चाहता है, तो उस पर भगवान सूर्य देव की कृपा होना बेहद ही जरूरी है. आने वाली 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं. सबसे खास बात तो यह है कि सूर्य और बुध दोनों के बीच ही काफी मैत्रीपूर्ण संबंध रहते हैं, इसी वजह से इस राशि परिवर्तन को और भी खास माना जा रहा है.

Sun Suraj Surya

सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव दिखाई देगा परंतु कुछ राशि के जातकों को विशेष फल मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

17 सितंबर से इन राशि के शुरू होंगे अच्छे दिन

कर्क राशि: सूर्य इस राशि के जातकों के तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी. आप अपने आपको आत्मविश्वास से भी भरपूर महसूस करेंगे. इसके अलावा, यदि आप इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भी आपको निश्चित रूप से लाभ होने वाला है. करियर से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसला आपके पक्ष मे होंगे.

धनु राशि: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. भाग्य का भी आपको भरपूर सहयोग मिलने वाला है. इन दिनों यदि आप विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से आपको उसमें सफलता मिलती हुई दिखाई देगी. परिवार में भी काफी खुशहाली का माहौल बना रहेगा, आप अपने मन की इच्छाएं पूरी करेंगे. कुल मिलाकर समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.

मीन राशि: सूर्य का स्थान परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए विशेष महत्व रखता है. बता दें कि सूर्य उनके सातवे घर में प्रवेश करेंगे, ऐसे में विवाहित व्यक्ति अपने जीवन मे काफी खुश रहने वाले हैं. आने वाला समय आपके अनुकूल रहने वाला है, मान- सम्मान में भी वृद्धि होने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको अपने जीवनसाथी का इस दौरान पूरा सहयोग मिलने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!