किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की मिली अनुमति, नहीं होगा कोई बैरिकेट

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन के बीच किसानों को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड करने की इजाजत प्रदान कर दी है. यह फैसला देर शाम को हुई मीटिंग में लिया गया है. किसानों द्वारा ट्रैक्टर परेड करने के लिए देर रात तक रूट प्लान आने की संभावना है.

TRACTOR PRADE

किसानों ने की थी ट्रैक्टर परेड निकालने की घोषणा

किसानों की तरफ से ट्रैक्टर परेड करने के लिए दिल्ली पुलिस ने छूट दे दी है. किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर झांकी निकालने की घोषणा की थी. अब किसानों को पुलिस की ओर से भी इसकी इजाजत मिल चुकी है.

किसानों पर नहीं है किसी प्रकार की कोई लिमिट

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनकी ओर से किसी भी प्रकार का कोई बैरिकेड नहीं लगेगा. इसके साथ ही दिल्ली में जाने के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की कोई टाइम लिमिट या अन्य कोई लिमिट नहीं दी गई है.लगभग 100 किलोमीटर तक किसानों की ट्रैक्टर परेड चलने की संभावना है.

बॉर्डर्स पर बनाए गए 5 रूट

हालांकि, यह बात साफ कर दी गई है कि दिल्ली में कोई भी किसान नहीं बैठेगा. यह तय किया गया है कि जिस बिंदु से ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत होगी उसी बिंदु पर किसान ट्रैक्टर यात्रा को संपन्न करेंगे. सभी बॉर्डर्स पर अभी तक 5 रूट बनाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!