रोहतक की पहलवान सविता ने अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, अब ओलंपिक अगला टारगेट

चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले के सर छोटूराम स्पोर्ट्स स्टेडियम के कुश्ती अखाड़े की महिला पहलवान सविता दलाल ने अंडर- 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर माता- पिता का नाम रोशन किया है. जिसके बाद, रोहतक पहुंचने पर उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि यह टूर्नामेंट 31 जुलाई से 6 अगस्त तक इस्तांबुल, तुर्की में खेला गया था. सविता दलाल ने 61 KG भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

Savita Pahalwan Rotak Sports 1

6 साल से कुश्ती का अभ्यास कर रही है पहलवान

हरियाणा के गांव पिलाना की रहने वाली सविता पिछले करीब 6 साल से कुश्ती का अभ्यास कर रही हैं. जिसके चलते उन्होंने पिछले 2 साल में 5 अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीते हैं. वर्ष 2022 में 2 स्वर्ण पदक और इस साल 3 गोल्ड मेडल जीते हैं. कुश्ती पहलवान सविता ने अंडर- 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता था.

महिला पहलवान का लक्ष्य ओलंपिक जीतना

हरियाणा के एक सामान्य परिवार से उच्च स्तर पर पहुंची महिला पहलवान सविता दलाल का लक्ष्य ओलंपिक मेडल जीतना है. उन्होंने बताया कि स्वर्ण जीतने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और इसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार तथा माता- पिता को दिया है. उन्होंने जापान के ओनो को 9- 6 से हराकर यह गोल्ड मेडल जीता है. उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में अच्छा पदक जीतना है. इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही है और कड़े संघर्ष के साथ मेडल की तैयारी कर रही है.

जॉर्डन में होने वाली प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा सविता के कोच मनदीप सैनी ने बताया कि सविता कड़ी मेहनत करती है. सविता लगातार दो साल से गोल्ड मेडल जीत रही हैं. साधारण किसान परिवार में जन्मी सविता दलाल का लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना है. अब वह 14 अगस्त से जॉर्डन में होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर- 20 में हिस्सा लेने जाएंगी.

जॉर्डन में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी पहलवान

महिला कुश्ती पहलवान सविता दलाल जॉर्डन में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. उनके कोच मनदीप ने बताया कि सविता मेहनत कर रही हैं और संघर्ष के साथ तैयारी कर रही है. सविता लगातार दो साल से गोल्ड मेडल जीत रही हैं. साधारण परिवार में जन्मी सविता दलाल का लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना है. अब वह 14 अगस्त से जॉर्डन में होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर- 20 में हिस्सा लेने जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!