हरियाणा में इस सीजन का आज सबसे कम दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान, ठंड के साथ कोहरे ने दी दस्तक

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम बदला रहेगा और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. जिससे मौसम में ठंडक का अहसास और बढ़ सकता है. वहीं, हरियाणा में स्मॉग और प्रदूषण अभी भी परेशान कर रहा है. सुबह और रात में ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है.

Sardi Cold Weather 3

बारिश की नहीं कोई संभावना

फिलहाल, बारिश की कोई संभावना नहीं है. जिन किसानों ने अभी तक गेहूं की बुआई नहीं की है, वे जल्द से जल्द गेहूं की बुआई कर लें. जिन किसानों की गेहूं की फसल तीन सप्ताह की हो गई है उन्हें सिंचाई कर देनी चाहिए. आलू एवं सरसों की फसल की भी सिंचाई करनी चाहिए. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गेहूं और सरसों के लिए फायदा

बदलता मौसम गेहूं और सरसों की फसल के लिए भी फायदेमंद रहेगा. किसान इन दिनों सरसों और गेहूं की फसल में सिंचाई कर सकते हैं. यमुनानगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है.

हरियाणा के 13 जिलों में हवा जहरीली

बता दें कि प्रदेश के 13 जिलों में हवा का स्तर जहरीला हो गया है. हालात ऐसे हैं कि इन जिलों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. नारनौल का AQI लेवल 435 तक पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद में AQI लेवल 424 और रोहतक में 409 रहा. शुक्रवार को भी स्थिति इसी तरह की बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!