नवंबर महीने में शनि देव बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 भाग्यशाली राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | शनि देव सबसे धीमी गति से भ्रमण करने के लिए जाने जाते हैं. इसीलिए जब भी शनि देव एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें लगभग ढाई साल तक का समय लग जाता है. शनि देव कुछ दिन पहले ही वक्री हुए थे, अब वह नवंबर महीने में मार्गी भी होने जा रहे हैं. शनि के मार्गी होने की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है.

SHANI DEV

आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो उसका प्रभाव वैसे तो सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है परंतु कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता है.

नवंबर महीने में इन राशि के जातकों पर मेहरबान होंगे शनि देव

कन्या राशि: शनि देव का मार्गी होना इस राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. शनि देव इस राशि के जातकों के छठे भाव में सीधी चाल चलने जा रहे है. यदि आपके कोर्ट कचहरी के मामले चल रहे हैं, तो निश्चित रूप से अब आपको उनमें सफलता मिलेगी. साथ ही, शत्रुओं पर विजय पाने में भी आप कामयाबी हासिल करेंगे. आपको कर्ज से मुक्ति मिलने वाली है, कुल मिलाकर आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है.

तुला राशि: शनि देव का मार्गी होना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. शनि देव इस राशि के जातकों के पांचवे भाव में मार्गी हो रहे है, इसीलिए आपको संतान से जुड़ा हुआ कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. इस अवधि में आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, यदि आप निवेश करने के प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको लाभ होता हुआ दिखाई देगा. वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मकर राशि: शनि देव की सीधी चाल इस राशि के जातकों के लिए काफी बढ़िया रहने वाली है. शनि देव इस राशि के जातकों के धन भाव में मार्गी होने जा रहे हैं, इसलिए आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हुए दिखाई देंगे. साथ ही नौकरी पेशा लोगों का भी अच्छा समय शुरू हो जाएगा, प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकता है. यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो आपको निश्चित रूप से लाभ होगा. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!