हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए सुगबुगाहट हुई तेज, इस दिन होगा मतदान

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. आज भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने राज्यसभा की 56 सीटों के लिए चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने बताया कि 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सांसदों का कार्यकाल इसी साल अप्रैल माह में पूरा हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

Chunav

हरियाणा में भी राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राज्यसभा सांसद डीपी वत्स का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म हो रहा है. बीजेपी ने 2018 में उन्हें राज्यसभा में भेजा था. हालांकि, अभी किसी भी पार्टी द्वारा हरियाणा में राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.

ये रहेगा शेड्यूल

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी और 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी और 20 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 27 फरवरी की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी. वोटों की गिनती उसी दिन यानी शाम 5 बजे की जाएगी. समूची चुनाव प्रकिया 29 फरवरी तक सम्पन्न होगी. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार किसे राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit